ग्राहकों के लिए बड़ा धमाका, जियो जल्द लॉन्च करेगा स्मार्ट टीवी

दिन प्रतिदिन जियो कोई न कोई नया ऑफर दे रहा है वही हाल ही में भारतीय बाजार में रिचार्ज प्लान ही नहीं बल्कि अब टीवी चैनल पैक को लेकर भी जंग छिड़ चुकी है. जिसमे लगभग हर एक डीटीएच कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए किफायती कीमत वाले टीवी चैनल पैक दिए जा रहे है. जंहा अब इस कड़ी में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपना खास आईपीटीवी (IPTV) ऑफर जारी किया है. इसके तहत टीवी यूजर्स को बिना टीवी कनेक्शन के 150 चैनल देखने को मिलेंगे. हम आपको बता दें कि जियो हाल ही में ग्राहकों को 4के सेटअप बॉक्स देना शुरू कर चुका है .

यूजर्स देख सकेंगे 150 टीवी चैनल मिली रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने लेटेस्ट ऑफर उन यूजर्स को दिया है, जिन्होंने प्रीव्यू प्लान से माइग्रेट होकर पेड प्लान को चुना गया है. वही इस ऑफर के जरिए ये यूजर्स बिना केबल कनेक्शन के 150 टीवी चैनल देख सकते है. वहीं, जियो के उपभोक्ताओं को इसके बाद किसी भी लोकल केबल प्रदाता से कनेक्शन नहीं किया जाएगा.

जियो टीवी एप हुआ गायब: मिली जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि कंपनी ने जियो फाइबर के लॉन्च के समय कहा था कि यूजर्स को सेट-टॉप-बॉक्स के साथ जियो टीवी एप भी दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं का कहना हैं कि उन्हें सेट-टॉप-बॉक्स में जियो टीवी एप का विकल्प नहीं मिल रहा है. वही उम्मीद जताई जा रही है कि यूजर्स जियो के सेट-टॉप-बॉक्स के जरिए 650 टीवी चैनल देख पाएंगे. लेकिन कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर चुका है कि उपभोक्ताओं को फाइबर कनेक्शन के साथ चैनल के लिए केबल कनेक्शन खरीदना पड़ेगा.

जियो टीवी प्लस फीचर होगा लॉन्च: मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो अपने उपभोक्ताओं को सेट-टॉप-बॉक्स के साथ जियो टीवी प्लस फीचर देगा. इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स हर एक कॉन्टेंट को देख पाएंगे. यदि सूत्रों की मानें तो टीवी एप में लाइव टीवी का ऑप्शन दिया गया है. जंहा दूसरी तरफ यूजर्स को 849 रुपये से ऊपर वाले प्लान में ओटीटी एप्स की सब्सक्रिप्शन भी दिया हुआ है. फिलहाल, कंपनी इस एप्स को लेकर ज्यादा जानकारी जुट नहीं पाई है. कम टीवी देखने वालों के लिए बेहतर है यह ऑफर ऐसा माना जा रहा है कि जो यूजर्स कम टीवी चैनल देखना पसंद करते हैं, तो उनके लिए आईपीटीवी ऑफर बेस्ट है. वहीं, फाइल चैनल्स के पैक की लिस्ट को पेश होने में थोड़ा समय लगेगा. दूसरी तरफ जो यूजर्स सैटेलाइट टीवी चैनल देखने की चाह रखते हैं, तो वह लोकल केबल टीवी चैनल प्रदाता से कनेक्शन खरीद पाएंगे.

व्हाट्सएप हैक की खबर से उड़े यूजर्स के होश, थामा इन एप्स दामन

गूगल को 'सिख रेफरेंडम' के साथ जुड़ना पड़ सकता है भारी, यूजर्स ने जताई नाराज़गी

Vivo V17 जल्द आने वाला है बाजार में, फीचर्स देख हो जायेंगे हैरान

Related News