ग्राहकों के लिए JIO का लाया नया उपहार, अब फ्लाइट्स में कर सकेंगे फ़ोन पर बातें

यदि आप भी फ्लाइट में फ़ोन उपयोग नहीं करने के कारण परेशान हो जाते हैं तो अब आपकी इस दिक्कत का समाधान रिलायंस जियो ने निकाल दिया है। रिलायंस जियो ने पैनासोनिक एवियोनिक्स कॉरपोरेशन की सब्सिडियरी कंपनी एरोमोबाइल के साथ साझेदारी की। इस समझौते के तहत 22 फ्लाइट में यह सुविधा प्राप्त होगी। इस सेवा के साथ जियो पोस्टपेड उपभोक्ता फ्लाइट में उड़ान के दौरान भी अपने मित्रों तथा परिवार वालों से बात कर सकते हैं। वही इंडियन प्लेन में यह सेवा आरम्भ होने के पश्चात् सभी जियो यूजर्स इसका लाभ ले सकते हैं।

ऐसे करें JIO के फ्लाइट पैक का उपयोग:- सबसे प्रथम अपने स्मार्टफोन को ऑन करें तथा फ्लाइट मोड ऑफ कर दें, जिसे आपने टेकऑफ के दौरान ऑन किया होगा। ऐसा करते ही आपका स्मार्टफोन ऑटोमैटिक AeroMobile नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा। नेटवर्क का नाम आपके हैंडसेट पर डिपेंड करता है। अलग-अलग हैंडसेट में इसका नाम भिन्न हो सकता है। यदि आपका स्मार्टफोन AeroMobile नेटवर्क से ऑटोमैटिक कनेक्ट नहीं होता है तो अपने फोन सेंटिंग्स में दिए गए Carrier के ऑप्शन पर जाएं तथा वहां मैनुअली AeroMobile को चयनित करें। तत्पश्चात, यह सुनिश्चित करें कि आपका Data Roaming ऑन है। इसके ऑन रहने के पश्चात् ही फ्लाइट में इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। वही जैसे ही स्मार्टफोन AeroMobile नेटवर्क से कनेक्ट होगा, आपको एक वेलकम मैसेज तथा दूसरी जानकारियां प्राप्त होगी। तत्पश्चात, आप फ्लाइट में अपने स्मार्टफोन से कॉल, मैसेज, ईं-मेल तथा इंटरनेट चला पाएंगे।

वही जियो पोस्टपेड उपभोक्ता को इन-फ्लाइट मोबाइल सेवा की सुविधा एयर सर्बिया, एलिटालिया, एशियन एयरलाइंस, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस, एमिरेट्स, एतिहाद एयरवेज, यूरो विंग्स, कुवैत एयरवेज, मलेशिया एयरलाइंस, मलिंदो एयर, SAS स्कैंडिनेवियन एयरलाइन, SWISS, उज्बेकिस्तान एयरवेज तथा वर्जिन अटलांटिक है। वहीं एयर लिंगस, कैथी पैसेफिक, इजिप्ट एयर, EVA एयर, लुफ्तांसा, सिंगापुर एयरलाइंस, TAP एयर पोर्चुगल तथा टर्किश एयरलाइन में केवल SMS करने की सुविधा प्राप्त होगी। इसी के साथ ये सुविधा यूजर्स के लिए बेहद लाभदायक होगी।

इतने में मिल रहा है Vodafone का सबसे सस्ता प्लान

Whatsapp में आ रहा है एक विशेष फीचर, मिलेंगे ये फायदे

यूजर्स के लिए Google लाया सौगात, अब मार्च 2021 तक उठा पाएंगे मुफ्त वीडियो कॉलिंग का लुत्फ

 

Related News