JIPMER MBBS Result : एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम किए गए जारी

JIPMER MBBS Result 2017: हक ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुड्डुचेरी (JIPMER) ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए जेआईपीएमईआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.jipmer.edu.in पर जाएं - 

बताया जा रहा है की यह एग्जाम चार जून 2017 को आजोयित किया गया था. कैंडिडेट अपना रैंक कार्ड 15 जुलाई 2017 से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन JIPMER की पुडुचेरी में 150 सीटों और कराईकल में 50 सीटों के लिए प्रवेश देने के लिए किया गया था.इसके बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जून 2017 से JIPMER Auditorium, Temple Gate No 7, 

नतीजे देखने के लिए दिए गए स्टेप फॉलो करें - - JIPMER MBBS की ऑफिशियल वेबसाइट (jipmer.edu.in) पर जाएं. - इसके बाद 'Result for MBBS (2017-2018 Session) - held on 04.06.2017' पर जाएं. - इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें.

IIT JEE Advanced 2017 परीक्षा परिणाम घोषित

NEET के नतीजों पर लगी रोक को CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

UP Board की कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

 

Related News