नई दिल्ली: मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि भाजपा जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव आयोजित कराने के लिए तैयार है, किन्तु इस मामले में अंतिम फैसला चुनाव आयोग को सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर मंथन करने के बाद लेना है। सिंह ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस जैसी सियासी पार्टियां कश्मीर के हालात पर दोहरा मानदंड रखती हैं। उन्होंने आतंकवाद से निपटने में दृढ़ता दिखाने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक का भी उल्लेख किया। पीएमओ में राज्यमंत्री सिंह ने 'हिंदू आतंकवाद' के मुद्दे पर कहा है कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां आतंकवाद को धार्मिक रंग देने के आरोपी हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि, 'मैं यह बात ऑन रिकॉर्ड कहता हूं कि भाजपा हमेशा से कहती रही है कि आतंकवाद तो आतंकवाद होता है और इसका कोई धर्म और रंग नहीं हुआ करता'। सिंह ने कहा है कि, 'अच्छे और बुरे आतंकवाद के तौर पर फ़र्क़ नहीं करना चाहिए। हिंदू आतंकवाद शब्द कांग्रेस ने गढ़ा है। भाजपा नेता ने कहा है कि मालेगांव धमाके मामले की अभियुक्त साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को मात देंगी। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के आम आदमी पार्टी (आप) के दावे को 'झूठा' करार देते हुए सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने आज तक अपनी कही हुई बात को पूरा नहीं किया है। झारखण्ड में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा - मैंने इनका भ्रष्टाचार याद दिलाया तो इनका पेट दुखने लगा वाड्रा की स्मृति को नसीहत, कहा- चुनाव पर ध्यान दें, निजी हमले ना करें ईरान को अमेरिका की एक और चेतावनी, कहा- हर हमले से निर्ममता से निपटेंगे