इंदौर : कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बाजार-बाजार घूमे मंत्री

इंदौर : शहर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में मतदान से एक दिन पहले तीनों कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट और जीतू पटवारी क्लॉथ मार्केट पहुंचे। यहां पर व्यापारियों ने उन्हें न्यू क्लॉथ मार्केट से जुड़ी समस्याएं बताईं तो मंत्री वर्मा ने कहा- आचार संहिता के बाद हम फिर से सभी व्यापारिक क्षेत्रों में जाएंगे। व्यापारियों की जो भी समस्या है, प्राथमिकता से निराकरण करवाएंगे। कांग्रेस सरकार व्यापारियों के साथ है। 

मतदान कर बोले नीतीश- चुनाव प्रक्रिया इतनी लंबी नहीं होनी चाहिए

इन बाजारों में घूमे मंत्री 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों मंत्री मारोठिया बाजार, सीतलामाता बाजार, सराफा, पीपली बाजार आदि क्षेत्रों में भी व्यापारियों से मिले। कांग्रेस ने शनिवार को विधानसभावार कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें कहा गया कि सभी बूथ पर बैठने वाले कार्यकर्ता सुबह 6 बजे अपने-अपने बूथ पर पहुंच जाएं। सारी व्यवस्थाएं देखें। शाम को ईवीएम सील करवाकर ही लौटें। 

गुफा से बाहर आते ही पीएम मोदी ने साझा किये अपनी केदारनाथ यात्रा के अनुभव

इस तरह से किया प्रचार 

इसी के साथ शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय और गांधी भवन पर दो कंट्रोल रूम भी बनाए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी शनिवार दोपहर छावनी अनाज मंडी में व्यापारियों के बीच पहुंचे और मौन प्रचार किया। व्यापारियों ने स्वागत किया तो संघवी ने उनसे साथ देने को कहा। करीब एक घंटे तक वे व्यापारियों के बीच ही रहे। इस दौरान अरविंद बागड़ी, शैलेष गर्ग सहित अन्य नेता उनके साथ थे।

गुफा से बाहर आए पीएम मोदी, अब बद्रीनाथ के लिए होंगे रवाना

पूरी रात गुफा में ध्यान करेंगे पीएम मोदी, सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे

राहुल गाँधी के बाद अब माया-अखिलेश से मिलने पहुंचे नायडू, विपक्ष के गठबंधन पर होगी चर्चा

Related News