इंदौर: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का बीते रविवार को अंतिम दिन था। उस दौरान कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'मैं कुत्ता हूं' वाले बयान को लेकर तंज कसा। आप देख सकते हैं यह तंज उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कसा। एक ट्वीट करते हुए पटवारी ने लिखा कि, 'सिंधिया जब बीजेपी में आए थे तो कहा था टाइगर जिंदा है, लेकिन सात महीने के अंदर ही वे खुद को कुत्ता बता रहे हैं।' #मध्यप्रदेश समेत पूरे देश मे वोट बेचना अपराध है लेकिन जनता के वोट लेकर विधायक या सांसद का बिक जाना गद्दारों के लिए सेवा कहलाता है। — Jitu Patwari (@jitupatwari) October 31, 2020 आगे अपने ट्वीट में जीतू पटवारी ने लिखा कि, 'बीजेपी ने सदस्यता देने के बाद कहा- टाइगर। चुनाव परिणाम आने से पहले ही कुत्ता तक आ गए। छह महीने में ही बीजेपी ने क्या हालत कर दी। परिणाम आने के बाद कौन सा नामकरण होगा। ऐसी भाषा से हम सबको और स्वयं भी करना चाहिए।' आप देख सकते हैं जीतू पटवारी ने आगे यह भी लिखा है कि, 'मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में वोट बेचना अपराध है, लेकिन जनता के वोट लेकर विधायक या सांसद का बिक जाना गद्दारों के लिए सेवा कहलाता है।' मार्च-2020,भाजपा प्रवेश करने के बाद कहा "टाइगर"!चुनाव परिणाम आने के पहले ही "कुत्ते" तक आ गए! हे, भगवान, छः महीने में ही क्या हालत कर दी भाजपा ने!परिणाम के बाद कौन सा नामकरण होगा "श्री........ऐसी भाषासे हम सबको ओर स्वयं भी बचना चाहिए ! — Jitu Patwari (@jitupatwari) November 1, 2020 वैसे यह सब शुरू हुआ तब से जब बीते रविवार को सिंधिया ने अशोकनगर की चुनावी सभा में कहा था कि, 'कमलनाथ जी… सुन लीजिए…। हां, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है जिसकी मैं सेवा करता हूं। कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे अंगुली दिखाएगा, तो कुत्ता उसे काटेगा…। ' ऐसे में अब जीतू पटवारी ने ट्वीट कर उनपर जमकर निशाना साधा है। अब आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर बिहार का निर्माण होगा: अनुराग ठाकुर सिवशंकर की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने मांगा चार परियोजनाओं का ब्योरा योगी सरकार को संजय सिंह ने कहा ब्राह्मण विरोधी, बोले- '500 ब्राह्मणों की हत्या...'