JKPSC Prosecuting Officer Jobs: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) जल्द ही जम्मू-कश्मीर गृह विभाग में अभियोजन अधिकारी (जी) (Prosecuting Officer G) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ करेगा. योग्य कैंडिडेट्स 5 नवंबर, 2022 तक ऑफिशियल पोर्टल jkpsc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 6 से 8 नवंबर, 2022 तक अपने आवेदन पत्र में परिवर्तन कर सकेंगे. भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 120 पदों को भरना है. JKPSC Prosecuting Officer Jobs के लिए आवश्यक योग्यता:- JKPSC Prosecuting Officer Jobs के लिए आयु सीमा:- अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं हो. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ओएससी / एएलसी / आईबी / आरबीए / पीएसपी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को 43 वर्ष तक हो. JKPSC Prosecuting Officer Jobs के लिए शैक्षणिक योग्यता:- लॉ ऑफ इंडिया द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से Bachelor of Laws किया हो. JKPSC Prosecuting Officer Jobs के लिए आवेदन शुल्क:- आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना जरुरी है, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये लागू हैं. JKPSC Prosecuting Officer Jobs के लिए ऐसे करें आवेदन:- -ऑफिशियल पोर्टल jkpsc.nic.in पर जाएं. -रिक्रूटमेंट टैब के अंतर्गत जॉब्स/ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें. -अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें. -आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. -फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लें. -चयन प्रक्रिया. -चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. यहाँ निकली 8वीं पास युवाओं के लिए नौकरियां, 69000 होगी सैलरी प्रसार भारती में निकली इन पदों पर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन एम्स रायबरेली में निकली भर्तियां, जल्द कर लें आवेदन