भारतीय सड़कों पर जल्द दस्तक देगी JLR की SUV वेलार, जाने इसकी खासियत

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंडरोवर जल्द ही इंडियन मार्केट में अपनी नई एसयूवी वेलार को लांच कर सकती है। यह भारत में जेएलआर की चौथी एसयूवी होगी। कंपनी अपनी इस कार को इस साल के अंत में या फिर अगले साल होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में लांच कर सकता है। इसकी कीमत लैंड रोवर ईवोक और रेंज रोवर स्पोर्ट के बीच हो सकती है। आइए जाने इसकी खासियत,

खासियत- 1.वेलार के इंजीनियरिंग पार्ट की बात करें तो इसमें दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा।  2.पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 250 पीएस की पावर और 365 एनएम का टॉर्क देगा।  3.डीज़ल में पहला है 2.0 लीटर का इंजन, यह 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देगा। 4.दूसरा 3.0 लीटर का इंजन है, इसकी पावर 300 पीएस और टॉर्क 700 एनएम का होगा।   5.इसमें इंफोटेनमेंट के लिए 10 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं।  6.इसमें एक इंफोटेंमेंट और नेविगेशन के लिए और दूसरी सेंटर कंसोल के लिए है।  7.पीछे वाले पैसेंजर के लिए 8 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं।  8.साथ ही एंटरटेनमेंट के लिए 23 स्पीकर्स वाला मेरिडियन का साउंड सिस्टम दिया गया है।

 

बजाज अवेंजर 400 इस साल होगी लांच, जाने कीमत

महिंद्रा XUV700 जल्द होगी भारत में लॉन्च, जाने खासियत

बजाज अवेंजर 400 इस साल होगी लांच, जाने कीमत

2020 तक उबेर लांच करेगी अपनी फ्लाइंग कैब

 

Related News