CGPSC Job recruitment 2017 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर अपना आवेदन आमंत्रित करें, आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं - शैक्षिक योग्यता - लॉ डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 25 पद रिक्त पदों का नाम - सिविल जज (Civil Judge) आवेदन करने की तिथि - इस भर्ती के लिए 25-04-2017 से 24-05-2017 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि - 27-05-2017 से 02-06-2017 प्रारंभिक रिटेन टेस्ट की तिथि - 25-06-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार 21-35 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा, सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 27,700-44,770 /- रुपये रहेगा, आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 400 (General/Non-CG Citizens) / 300 (SC/ST/OBC-NCL/PwD of Chhattisgarh) /- रहेगी, अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_CJ_2017.pdf अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान में आई वैकेंसी SCTIMST तिरुवनंतपुरम, केरल में होगी भर्ती Dental ,Veterinary Surgeon के 301 पदों को लेकर आई वैकेंसी असम कृषि विश्वविद्यालय में आई वैकेंसी के लिए जल्द ही करें अप्लाई बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल में होंगी भर्तियां,जल्द करें अप्लाई