उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सीनियर एवं जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर अपनी उम्मीदवारी दें. शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 26 पद रिक्त पदों का नाम - 1. सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident) 2. जूनियर रेसिडेंट (Junior Resident) इंटरव्यू की तिथि - 14-03-2017 इंटरव्यू का समय - Post - 1 - सुबह 10:00 AM से दोपहर 01:00 PM तक | Post - 2 - दोपहर 02:00 PM से शाम 04:00 PM तक रजिस्ट्रेशन का समय - Post - 1 - सुबह 09:00 AM से | Post - 2 - दोपहर 12:30 PM से आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए . इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 18,750 /- रुपये बेसिक पे एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2 - 15,600 /- रुपये बेसिक पे एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 1.000 (General/OBC) / 500 (SC/ST) / निःशुल्क (PwD) /- रहेगी. अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://mcdonline.gov.in/tri/ndmc_mcdportal/Press/Advertisment.pdf Indian Coast Guard : भारतीय तट रक्षक ने 12 वीं पास के लिए निकाली वैकेंसी LIC HFL Job :असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती 10वीं पास के लिए 1767 पदों पर सीधी भर्ती