भोपाल, मध्य प्रदेश -आर्मी पब्लिक स्कूल ने टीचर, इंस्ट्रक्टर / कोच, रिसेप्शनिस्ट एवं अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उमीद्वारा समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जाएं- शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री / बी.एड. / डिप्लोमा / डिग्री (डांस) / एम.पी.एड. 3-5 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पद रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 6 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है 1. टीजीटी (TGT) 2. प्राइमरी टीचर (Primary Teacher) 3. डांस टीचर (Dance Teacher) 4. इंस्ट्रक्टर / कोच (Instructor / Coache) 5. रिसेप्शनिस्ट (Receptionist) 6. साइंस लैब अटेंडेंट (Science Lab Attendant) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 03-03-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 40 (For Fresh Candidates) / 57 (For Experienced Candidates) (पोस्ट - 1-4) / 35 (पोस्ट - 5) / 30 (पोस्ट - 6) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 24,000 /- रुपये पोस्ट 2 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे / 21,000 /- रुपये पोस्ट 3 - 21,000 /- रुपये पोस्ट 4 - 12,000 /- रुपये पोस्ट 5 - 10,000 /- रुपये पोस्ट 6 - 10,300 /- रुपये आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक- http://www.chennaimetrowater.gov.in/pdf/cmw Paper advertisment 03.02.2017.pdf आन्ध्रा बैंक में निकली वैकेंसी के लिए 27 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड में आई वैकेंसी, जल्द ही करें आवेदन