भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में निकली भर्ती

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, न्यूक्लियर रिसाइकिल बोर्ड ने बहुत से पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2017 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण -

पदों का नाम - स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।।,प्लांट ऑपरेटर/हेल्थ फिज़ीक्स असिस्टेंट (एचपी) - 32 पद,लैबोरेट्री असिस्टेंट - 6 पद,फिटर - 24 पद,वेल्डर - 1 पद,टर्नर - 2 पद,इलैक्ट्रीशियन - 12 पद,इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक्स - 5 पद,इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 2 पद,मैकेनिस्ट - 2 पद,टेकनीशियन/सी (ब्वायलार ऑपरेटर) -3 पद,अपर डिवीज़न क्लर्क - 10 पद

योग्यता मानदंड - स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।। - विज्ञान संकाय में एचएससी (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और गणित विषयों के साथ) और एसएससी (विज्ञान और गणित के साथ) तथा फिटर/वेल्डर/टर्नर/इलैक्ट्रीशियन/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/इलैक्ट्राॅनिक मैकेनिक/मैकेनिस्ट में ट्रेड सर्टिफिकेट. टेकनीकशियन/सी (ब्वायलार ऑपरेटर) - सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रथम श्रेणी बाॅयलर अटेंडेंट प्रमाणपत्र के साथ एसएससी. अपर डिवीज़न क्लर्क - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक या समकक्ष तथा साथ में अंग्रेज़ी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की टायपिंग गति तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन, डाटा एंट्री एवं डाटा प्रोसेसिंग का ज्ञान.

आयु सीमा - स्टाइपेंड्री ट्रेनी वर्ग-।। - 18-22 वर्ष के बीच टेकनीशियन/सी (ब्वायलार ऑपरेटर)) - 18-25 वर्ष के बीच अपर डिवीज़न क्लर्क - 18-27 वर्ष के बीच

चयन प्रक्रिया -उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, एडवांस परीक्षा और व्यवसाय/कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें -इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार http://www.barcrecruit.gov.in वेबसाइट द्वारा आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रारम्भ तिथि - 7 जनवरी 2017

ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2017

अधिक जानकारी के लिए - http://www.barc.gov.in/careers/vacancy356.pdf

कोल इंडिया लिमिटेड ने 1319 पदों होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ने मैनेजर पदों पर निकाली वैकेंसी

Related News