आपके लिए एक बेहतर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर आया है. आपके लिए Bombay High Court ने बहुत से पदों पर वैकेंसी निकाली है . इस भर्ती में अपनी उम्मीदवारी देने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पूर्व आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.यह भर्ती सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, सीनियर टेक्निकल असिंसटेंट, सीनियर डेवलेपर और डेवलेपर के पदों पर होगी. पदों का विवरण - कुल पद- 20 पद के नाम- सीनियर टेक्निकल ऑफिसर: 03 सीनियर टेक्निकल असिसटेंट: 02 सीनियर डेवलेपर: 07 डेवलेपर: 08 योग्यता सीनियर टेक्निकल ऑफिसर: किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी में BE/BTech/MSc की डिग्री होना अनिवार्य है.साथ ही बाकी सभी पदों के लिए BE/BTech/MSc/MCA की डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदन करने की अंतिम तिथि -05 अप्रैल मासिक आय -सीनियर टेक्निकल ऑफिसर: Rs 39,721 सीनियर टेक्निकल असिंसटेंट:Rs 26,169 सीनियर डेवलेपर: Rs 46,930 डेवलेपर: Rs 27,995 सेलेक्शन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक -http://bombayhighcourt.nic.in/ MPPSC JOB :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में फिर होगीं बम्पर भर्तियां रक्षा मंत्रालय में जेआरएफ पदों के लिए 4 अप्रैल तक कर सकते है आवेदन पिछली TGT परीक्षाओं में पूछे गए थे ऐसे प्रश्न राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में बहुत से पदों पर भर्ती