केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान में आई वैकेंसी के लिए 1 मई तक होगें आवेदन

CLRI तमिलनाडु -केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान ने साइंटिस्ट एवं टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है इस भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन को भली- भाँति पढ़कर आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री 2-6 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें | रिक्त पदों की संख्या - 11 पद रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 1 हेतु एक्सपीरियंस आवश्यक नहीं है 1. साइंटिस्ट (Scientist) 2. सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट (Senior Principal Scientist) 3. सीनियर टेक्निकल ऑफिसर (Senior Technical Officer - For PwD Category) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 01-05-2017 को शाम 05:30 PM तक हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि - 08-05-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-05-2017 के अनुसार 32 (पोस्ट - 1) / 50 (पोस्ट - 2) / 45 (पोस्ट - 3) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये | इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा | सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,600 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2 - 37,400-67,000 /- रुपये एवं 8,900 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 3 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.clri.org/WriteReadData/Opportunity/92440156Advertisement1-2017.html

अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है भारत का भूगोल

2017 समस्त प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी समान्य-ज्ञान

बी.एससी. (केमिस्ट्री) / इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / इलेक्ट्रिकल ) धारकों के लिए एक बेहतर जॉब-

 

Related News