मध्य रेलवे ने सीनियर रेसिडेंट पदों पर निकली वैकेंसी

मध्य रेलवे में सीनियर रेसिडेंट पदों पर होगी भर्ती , इस होने वाली भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जाएं और समस्त जानकारी पढ़ने के पश्चात् ही आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं -

रिक्त पदों की संख्या - 07 पद रिक्त पदों का नाम - सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident - Only for OBC/SC Category) इंटरव्यू की तिथि एवं समय - 08-03-2017 को सुबह 11:30 AM से रिपोर्टिंग का समय - सुबह 10:00 AM से 11:00 AM तक

आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 33 (For Post Graduates) / 35 (For Post Doctoral Degree Holder) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.आये से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.cr.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1487845618428-SR notice for Walk in interviews.pdf

मध्य प्रदेश - बैंक नोट प्रेस में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

कांस्टेबल के 5532 पदों पर आई वैकेंसी के लिए महिला और पुरुष दोनों करें अप्लाई

 

Related News