CG Vyapam Job :छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रिंसिपल एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें.भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं- शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री / एमबीए 2-5 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 08 पद रिक्त पदों का नाम - प्रिंसिपल (Principal) असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (Assistant Project Officer) आवेदन करने एवं ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 26-04-2017 ऑफलाइन SBI बैंक चालान प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय - 27-04-2017 को शाम 05:00 PM तक ऑफलाइन SBI बैंक चालान द्वारा आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 28-04-2017 रिटेन टेस्ट की तिथि - 13-05-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 21-30 (For Non-CG Candidates) / 40 (For CG Candidates) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 60,000 /- रुपये पोस्ट 2 - 50,000 /- रुपये अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://cgvyapam.choice.gov.in/sites/default/files/2. Vibhagiy Vigyapan-LPAO17.pdf कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई MPPSC Job Recruitment :मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में जॉब पाने का बेहतर अवसर CRPF में आई भर्ती के लिए 25 अप्रैल आवेदन करने की अंतिम तिथि