Collector Office गुंटूर, आंध्र प्रदेश में बहुत से पदों पर होगी भर्ती

Collector Office गुंटूर, आंध्र प्रदेश -कलेक्टर कार्यालय में असिस्टेंट, एकाउंटेंट, फार्मासिस्ट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिएआवेदन मांगे गए है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर अपना आवेदन करें. भर्ती से संबधित समस्त जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जाएं-

शैक्षिक योग्यता - 7 वीं / 10 वीं / 12 वीं / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर जाएं .

पदों का विवरण कुछ इस तरह से - रिक्त पदों की संख्या - 53 पद रिक्त पदों का नाम - 1. असिस्टेंट (Assistant) 2. टाइपिस्ट (Typist) 3. एकाउंटेंट (Accountant) 4. तकनीशियन (Technician) 5. फार्मासिस्ट एवं अन्य विभिन्न पद (Pharmacist & Other Various Posts) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 09-04-2017 को शाम 05:00 PM तक

आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 31-03-2017 के अनुसार 18-52 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.  आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.

Collector Office Guntur Andhra Pradesh Recruitment से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए दी गई लिंक पर जाएं -

http://guntur.nic.in/reports/notf_dw.pdf

इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री धारक के लिए जॉब का सुनहरा अवसर

BMC गुजरात में इंस्पेक्टर, क्लर्क, असिस्टेंट, इंस्ट्रक्टर, फायरमैन एवं ऑफिसर पदों पर भर्ती

CGPSC Job recruitment 2017 : असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर होगी भर्ती

मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें सामान्य-ज्ञान

 

Related News