इंजीनियरिंग डिग्री/ P.Hd. इंजीनियरिंग डिग्री धारकों के लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर

आपके लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर आया है.काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (Council of Scientific and Industrial Research - CSIR) ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.   पदों का विवरण-  कुल पद -18 पदों के नाम - साइंटिस्ट/ सीनियर साइंटिस्ट    -11 पद सीनियर साइंटिस्ट-4 पद प्रिंसिपल साइंटिस्ट-3 पद   शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री/ P.Hd. इंजीनियरिंग होनी चाहिए.   आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष अधिकतम उम्र 50 वर्ष निर्धारित की गई है.   आवेदन शुल्क- सामान्य (अनारक्षित)-500/- रूपये अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)-500/- रूपये अनुसूचित जाति-कोई शुल्क नहीं अनुसूचित जनजाति-कोई शुल्क नहीं  

चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.   इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी CSIR की वेबसाइट www.serc.res.in पर लॉग-इन कर 3 मई, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://serc.res.in/wp-content/uploads/2017/03/CSIR-SERC-Scientist-advt-2017-SE-1-2017-Facebook.pdf 

स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चौकीदार एवं हेल्पर पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

IBPS में DGM पदों पर होगी भर्ती- 62 साल तक के लोग कर सकते हैं एप्‍लाई

केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान में आई वैकेंसी के लिए 1 मई तक होगें आवेदन

 

Related News