दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड में आई वैकेंसी, जल्द ही करें आवेदन

दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड ने सेक्शन एवं जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं. आवेदन करने से पहले आप जानकारी को भली- भांति पढ़ लें, इसके पश्चात् ही आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - डिप्लोमा / डिग्री (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) टाई टैम्पर ऑपरेटर के पद पर कार्य करने का 2 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन अवश्य देखें.

रिक्त पदों की संख्या - 03 पद रिक्त पदों का नाम - 1. सेक्शन इंजीनियर - टाई टैम्पर ऑपरेटर (Section Engineer - Tie Tamper Operator - SE/TTO) 2. जूनियर इंजीनियर - टाई टैम्पर ऑपरेटर (Junior Engineer - Tie Tamper Operator - JE/TTO) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 14-03-2017

शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट घोषित करने की तिथि एवं समय - 28-03-2017 को शाम 06:00 PM से आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 58-62 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 41,300 /- रुपये पोस्ट 2 - 31,400 /- रुपये आवेदन कैसे करें - इस जॉब के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना पड़ेगा.

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.delhimetrorail.com/CareerDocuments/Advtt-98.pdf 

प्रोग्राम ऑफिसर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती

माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट 'संगम' से मिलेगी अब नौकरियां

 

Related News