रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर - असम वन विभाग ने असिस्टेंट, फॉरेस्ट गार्ड, ड्राफ्ट्समैन, सर्वेयर, कारपेंटर एवं इलेक्ट्रिक मिस्री पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.जानकारी के लिए खबर पूरी पढ़ें. शैक्षिक योग्यता - 12 वीं / ट्रेड सर्टिफिकेट / लाइसेंस होल्डर / स्नातक डिग्री + सर्टिफिकेट / डिप्लोमा (कंप्यूटर एप्लीकेशन) / स्नातक डिग्री (साइंस / जियोग्राफी / रिमोट सेंसिंग / कंप्यूटर साइंस / जियो इंफॉर्मेटिक्स / जियोलॉजी / एनवायर्नमेंटल साइंस) / मास्टर डिग्री (जियो-साइंसेस / जियोइंफॉर्मेटिक्स) / एमसीए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 710 पद रिक्त पदों का नाम - 1. जूनियर असिस्टेंट - डिविजनल लेवल (Junior Assistant - Divisional Level) 2. जूनियर असिस्टेंट - डायरेक्टरेट लेवल (Junior Assistant - Directorate Level) 3. फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) 4. ड्राफ्ट्समैन - जीआईएस एक्सपर्ट (Draftsman - GIS Expert - इस पोस्ट हेतु 4 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है) 5. सर्वेयर - जीआईएस एनालिसिस्ट (Surveyor - GIS Analysist - इस पोस्ट हेतु 2+ साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है) 6. कारपेंटर (Carpenter) 7. इलेक्ट्रिक मिस्री (Electric Mistry) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 31-01-2017 अधिक जानकरी के लिए लिंक - रेलवे,एसएससी,बैंक जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर फिर एक नजर कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर होगी भर्ती, जल्द ही करें आवेदन