हरियाणा लोक सेवा आयोग ने इंजीनियर, डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एवं साइंटिस्ट पदों पर भर्ती के के लिए आवेदन मागें है. इन भर्ती में अपनी उम्मीदवारी देकर आप सफलता हासिल करें. आवेदन करें से पूर्व भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आप नाचे दी गई लिंक पर जाएं. शैक्षिक योग्यता - लॉ डिग्री / सिविल इंजीनियरिंग डिग्री / एम.एससी. (केमिस्ट्री / बायोटेक्नोलॉजी / माइक्रो-बायोलॉजी / बायो-केमिस्ट्री / एनवायर्नमेंटल साइंसेस) हिंदी / संस्कृत भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 15 पद रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 2 हेतु 5 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है 1. असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल - ग्रुप - 'बी' (Assistant Engineer - Civil - Group - 'B') 2. डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी - ग्रुप - 'बी' (Deputy District Attorney - Group - 'B') 3. साइंटिस्ट-'बी' - ग्रुप - 'बी' (Scientist-'B' - Group - 'B') आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 29-03-2017 आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय - 03-04-2017 को शाम 04:00 PM तक हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि एवं समय - 10-04-2017 को शाम 05:00 PM तक सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 9,300-34,800 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं- http://hpsc.gov.in/Instructions/2017/Inst_Advt. No. 05 of 2016_3 Posts.pdf BSNL में 2510 पदों पर आई वैकेंसी, जल्द ही करें आवेदन भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड में बहुत से पदों पर होगी भर्ती