टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के 1362 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए करें आवेदन

आपके लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission - HSSC) ने स्टेनो, टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के 1362 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती में अपनी उम्मीदवारी देने के लिए इक्छुक और योग्य अभ्यर्थी 31 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जा सकते है.   पदों का विवरण -कुल पद -1362 रिक्तियां- स्टेनो- टाइपिस्ट (इंग्लिश)-286 पद स्टेनो- टाइपिस्ट (हिंदी)-370 पद स्टेनो टाइपिस्ट (बोथ लैंग्वेज) -323 पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (इंग्लिश)-29 पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिंदी)-14 पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (बोथ लैंग्वेज)-55 पद वाइल्डलाइफ गार्ड-33 पद ड्राफ्ट्समैन  -5 पद डिप्टी रेंजर  -49 पद फोरेस्टर-112 पद माइनिंग इंस्पेक्टर-5 पद रेस्टोरेर-9 पद  

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है.   चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर सकते है -

http://www.hssc.gov.in/writereaddata/PublicNotices/511_1_1_Corrigendum Steno0001.PDF 

http://www.hssc.gov.in/writereaddata/Advertisements/50_1_1_Steno.PDF

सहकारी बैंक लिमिटेड-सीनियर एवं जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती

KMC Recruitment :कोलकाता नगर निगम में आई वैकेंसी

Andhra Bank job :आन्ध्रा बैंक में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

 

Related News