भारतीय तट रक्षक ने नाविक - जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें.भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएं- शैक्षिक योग्यता - 12 वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं . रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पद रिक्त पदों का नाम - नाविक - जनरल ड्यूटी (Navik - General Duty) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 22-03-2017 को शाम 05:00 PM तक आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 18-22 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 21,700 /- रुपये अन्य भत्ते रहेंगे. आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.joinindiancoastguard.gov.in/PDF/Advertisement/NAVIKGD_217.pdf CDB Kochi : नारियल विकास बोर्ड में होगीं भर्तियां कंपीटिटिव एग्जाम के लिए उपयोगी होंगे ऐसे प्रश्न