JSSC job 2017 : क्लर्क, पंचायत सेक्रेटरी, स्टेनोग्राफर के 2808 पदों पर होगी भर्ती

JSSC Job recruitment 2017 : आपके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी), स्टेनोग्राफर और पंचायत सेक्रेटरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें.

पदों का विवरण कुछ इस तरह से - पदों के लिए कुल 2808 वैकेंसी है. एलडीसी के लिए 1245, पंचायत सेक्रेटरी के लिए 1539 और स्टेनोग्राफर के लिए 24 वैकेंसी हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून, 2017 है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 15 जून, 2017 है.

योग्यता- एलडीसी पद के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/इंटरमीडिएट पास हो. साथ ही उसकी हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द मिनट हो. पंचायत सेक्रेटरी के लिए उम्मीदवार 12वीं/इंटरमीडिएट पास हो व उसे कंप्यूटर का ज्ञान हो. स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार 12वीं/इंटरमीडिएट पास हो और उसे 100 शब्द प्रति मिनट की गति से स्टेनोग्राफी और 30 शब्द मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए.

आयु सीमा -18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच आयु होना चाहिए. पिछड़े व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष, एससी, एसटी वर्ग के लिए 40 वर्ष और झारखंड के महिला, पिछड़े व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 38 वर्ष है. 

वेतनमान- एलडीसी - 19900-45700/ रुपये पंचायत सेक्रेटरी - 21700-50000/ रुपये  स्टेनोग्राफर - 19900-45700/ रुपये 

चयन -प्रक्रिया  उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम, मेन एग्जाम, कंप्यूटर नॉलेज परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट के आधार होगा. 

परीक्षा शुल्क परीक्षा शुल्क 460 रुपये है. झारखंड राज्य के एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 115 रुपये है.  इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए आप जारी की गई लिंक पर जा सकते है -http://jssc.in http://hal-

अधिक जानकारी के लिए लिंक - india.com/Common/Uploads/Resumes/586_CareerPDF1_ITI_Apprentices_HAL_Nasik_Apprentices_Engagement_2017_18.pdf

जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए करें अप्लाई

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है उपयोगी

एम.एससी. (एग्रीकल्चर) अथवा इसके समकक्ष डिग्री धारक के लिए एक बेहतर जॉब

 

 

Related News