कृषक भारती को ऑपरेटिव लिमिटेड में आई वैकेंसी के लिए 8 मई तक होगें आवेदन

KRIBHCO Job : आपके लिए कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड  ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती  के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले आप भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं.

शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री GATE - 2017 का स्कोर कार्ड अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - विभिन्न पद रिक्त पदों का नाम - ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (Graduate Engineer Trainee) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 08-05-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 30-04-2017 के अनुसार 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, मैरिट के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 22,000-3%-46,500 /- रुपये रहेगा. आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है.

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://35.154.250.238/gateapplication/kribhcoform.php

नई दिल्ली-सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर की भर्ती के लिए 25 अप्रैल को होगा इंटरव्यू

डिस्ट्रिक्ट एंटोमोलोजिस्ट के बहुत से पदों पर होगी भर्ती

आप जल्द ही पा सकते है जॉब यदि रिज्‍यूम में न लिखें कुछ ऐसा-

 

Related News