मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय-High Court of Madhya Pradesh - MPHC ने हायर जुडिशल सर्विस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए इक्छुक और योग्य अभ्यर्थी 13 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने से पूर्व भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - पदों का विवरण- रिक्तियां- हायर जुडिशल सर्विस-42 पद आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष अधिकतम उम्र 48 वर्ष निर्धारित की गई है. वेतनमान- इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 51550- 63070/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे. नौकरी स्थान- इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की पद-स्थापना मध्य प्रदेश में की जाएगी. आवेदन शुल्क- सामान्य (अनारक्षित) 1000/- रूपये अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 1000/- रूपये अनुसूचित जाति 800/- रूपये अनुसूचित जनजाति 800/- रूपये चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. ऐसे करें आवेदन- लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी MPHC की वेबसाइट www.mphc.gov.in पर लॉग-इन कर 13 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए लिंक -http://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/Advt DR_HJS 2017.pdf NHPC Limited में होने वाली भर्ती के लिए जल्द ही करें आवेदन DMER Job : मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च निदेशालय में होगी भर्ती