मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने महिला पर्यवेक्षक एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें . शैक्षिक योग्यता - 12 वीं आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्य करने का 5 साल का एक्सपीरियंस / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 714 पद रिक्त पदों का नाम - 1. महिला पर्यवेक्षक (Mahila Paryavekshak) 2. पर्यवेक्षक महिला आँगनवाड़ी कार्यकर्ता (Paryavekshak Mahila Aganwadi Karyakarta) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 07-03-2017 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 12-03-2017 | 20 /- रुपये प्रति संशोधन 50 /- रुपये पोर्टल चार्ज रिटेन टेस्ट की तिथि - 25-03-2017 एवं 26-03-2017 इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.vyapam.nic.in/Rulebooks/RB_2017/Aganwari_Rulebook_2017.pdf भारतीय जीवन बीमा निगम में होगीं भर्तियां-जल्द ही करें आवेदन 12वीं पास युवाओं के लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर