मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. इस भर्ती में अपनी भागीदारी देने के लिए इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए लिंक पर जाएं- शैक्षिक योग्यता - इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / मैकेनिकल) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 50 पद परीक्षा का नाम - State Engineering Service Examination - 2017 रिक्त पदों का नाम - 1. असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल (Assistant Engineer - Civil) 2. असिस्टेंट इंजीनियर - मैकेनिकल (Assistant Engineer - Mechanical) आवेदन करने की तिथि - 16-03-2017 से 15-04-2017 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की तिथि - 22-03-2017 से 17-04-2017 | 50 /- रुपये प्रति संशोधन ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट हेतु एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि - 01-07-2017 से 15-07-2017 ऑनलाइन प्रारंभिक टेस्ट की तिथि - 16-07-2017 mppsc job selection - इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन प्रारंभिक एवं मुख्य रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. अधिक जानकारी के लिए - http://www.mppscdemo.in/mppsc/advertise_more_details_transiction_folder/75/69.pdf UPSC News : संघ लोक सेवा आयोग में हजारों की संख्या में होगी भर्ती मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में फिर से निकली वेकेंसी MPPSC Latest News : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में होगी भर्ती