आपके लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर आया है.पार्लियामेंट ऑफ इंडिया में बहुत से पदों पर वैकेंसी निकली है.इस होने वाली भर्ती के लिए एक विज्ञापन के माध्यम से समस्त जानकारी दी गई है.भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार संसद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समस्त जानकारी को भली- भांति पढ़कर समय पर आवेदन करें. संस्थान का नाम -संसद पदों की संख्या -56 योग्यता-हिन्दी और अंग्रेजी की जानकारी हो और अंग्रेजी समझ लेते हों. उम्र-सीमा 18 से 27 साल के युवा कर सकते हैं आवेदन चयन प्रक्रिया - स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर होगा चयन कैसे करें आवेदन सेल्फ अटेस्ट और फोटो संलग्न कर एप्लिकेशन की कॉपी और एकेडमिक डोक्यूमेंट्स की कॉपी, ज्वॉइंट रिक्रूटमेंट सेल, लोक सभा सेक्रेटरी, रूम नंबर 521, पार्लियामेंट हाउस एनेक्स, नई दिल्ली 110001 पर भेज दें. Madhya Pradesh Postal Circle -ग्रामीण डाक सेवक के 1859 पदों पर भर्ती HAL में इंजीनियर पद पर होगी भर्ती,जल्द करें अप्लाई सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान विशेष वित्त मंत्रालय में बहुत से पदों पर निकली वैकेंसी