President Secretariat job recruitment 2017 :राष्ट्रपति सचिवालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं चौकीदार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें, शैक्षिक योग्यता - 12 वीं कंप्यूटर का ज्ञान / फर्स्ट-एड का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं . रिक्त पदों की संख्या - 12 पद रिक्त पदों का नाम - 1. एंटी मलेरिया-कम-मल्टी टास्किंग स्टाफ (Anti Malaria-cum-Multi Tasking Staff) 2. मेडिकल फीमेल अटेंडेंट-कम-एमटीएस (Medical Female Attendant-cum-MTS - Only for Female) 3. चौकीदार (Chowkidar - Only for Ex-Servicemen) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 25-05-2017 को शाम 06:00 PM तक आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 18-27 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए, इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा. आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/sites/default/files/Circular_080517_0.pdf डॉ. बालासाहेब सावन कोंकण कृषि विद्यापीठ में बहुत से पदों पर भर्ती असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में आई भर्ती के लिए कल 22 मई आवेदन की अंतिम तिथि आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो- करें तैयारी