टीजीटी, पीजीटी, पीईटी और एलडीसी पद पर नौकरी पाने का एक बेहतर अवसर

रामजस फाउंडेशन ने रामजस स्कूलों में बहुत से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए 26 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते है. यह भर्ती टीजीटी ,पीजीटी जैसे अन्य पदों के लिए होगी ,इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का सीटैट क्वालिफाई होना अनिवार्य है.अन्य जानकारी के लिए प्रकाशित विज्ञापन अवश्य देखें,

पदों का विवरण कुछ इस तरह से - पीजीटी (बायो) - 1 आयु सीमा - 36 वर्ष  संबंधित विषय में मास्टर डिग्री एवं बीएड वेतनमान - 9300-34800 4800 रुपये ग्रेड पे 

पीजीटी (इंजीनियरिंग ड्राइंग) - 1 आयु सीमा - 36 वर्ष  इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग वालों को प्राथमिकता दी जाएगी) वेतनमान - 9300-34800 4800 रुपये ग्रेड पे 

टीजीटी (इंग्लिश)- 6 आयु सीमा - 30 वर्ष  संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड वेतनमान - 9300-34800 4600 रुपये ग्रेड पे 

टीजीटी (संस्कृत)- 8 आयु सीमा - 30 वर्ष  संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड वेतनमान - 9300-34800 4600 रुपये ग्रेड पे 

टीजीटी (मैथ्स)- 5 आयु सीमा - 30 वर्ष  संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड वेतनमान - 9300-34800 4600 रुपये ग्रेड पे 

टीजीटी (एन. साइंस)- 6 आयु सीमा - 30 वर्ष  संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड वेतनमान - 9300-34800 4600 रुपये ग्रेड पे 

टीजीटी (सोशल साइंस)- 4 आयु सीमा - 30 वर्ष  संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड वेतनमान - 9300-34800 4600 रुपये ग्रेड पे 

पीईटी- 2 आयु सीमा - 30 वर्ष  संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड वेतनमान - 9300-34800 4600 रुपये ग्रेड पे 

टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन टीचर) - 1 आयु सीमा - 30 वर्ष  संबंधित विषय में बैचलर डिग्री एवं बीएड या स्पेशल एजुकेश में दो वर्षीय डिप्लोमा वेतनमान - 9300-34800 4600 रुपये ग्रेड पे 

एलडीसी- 3 आयु सीमा - 27 वर्ष  12वीं पास व 30  शब्द प्रति मिनट की गति से अंग्रेजी व हिंदी में टाइपिंग  वेतनमान - 5200-20200 

आवेदन के लिए लिंक पर जाएं - http://www.ramjasfoundation.com/images/application.pdf

महाराष्ट्र चलार्थ पत्र मुद्रणालय ने सुपरवाइजर पदों पर भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई

आईटीआई ट्रेनी,डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए 8 मई तक होंगे आवेदन

सरकारी नौकरी चाहते है तो अवश्य पढ़ें -

 

Related News