सिंडिकेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है. जिसके अनुसार बताया जा रहा है की बैंक बहुत से पदों पर भर्ती करेगा.जिससे सम्बन्धित जानकारी के लिए आप नीचे दी गई विस्तृत सूचना को पढ़ें. शैक्षिक योग्यता - लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री (सिविल / इलेक्ट्रिकल) / सीए / भारतीय सेना / नौसेना / वायुसेना में 5 साल तक कमीशण्ड ऑफिसर रहा हो / पैरा मिलिट्री फोर्सेस में एएसपी / डीएसपी के पद पर 5 साल तक कार्य किया हो अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 99 पद रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 1 हेतु 2 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है 1. मैनेजर - लॉ (Manager - Law) 2. मैनेजर क्रेडिट - सीए (Manager Credit - CA) 3. मैनेजर - सिक्योरिटी ऑफिसर (Manager - Security Officer) 4. टेक्निकल ऑफिसर - सिविल (Technical Officer - Civil) 5. टेक्निकल ऑफिसर - इलेक्ट्रिकल (Technical Officer - Electrical) आवेदन करने आवेदन फीस जमा करने एवं आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 14-03-2017 आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथि - 29-03-2017 इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन टेस्ट और ग्रुप डिस्कशन / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1,2,3 - 31,705-45,950 /- रुपये पोस्ट 4,5 - 23700-42020 /- रुपये अधिक जानकारी के लिए लिंक - https://www.syndicatebank.in/RecruitmentFiles/SYNDICATEBANK_ADVERTISEMENT_LATERAL_RECRUITMENT_OF_Specialist_Officers_2016_17.pdf AIR INDIA में आई वैकेंसी के लिए 10वीं पास करें अप्लाई फाइनेंस ऑफिसर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों पर भर्ती