MPPEB Vyapam :मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ड्रग इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. इस भर्ती के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए जारी किए गए विज्ञापन को अवश्य देखें. शैक्षिक योग्यता - डिग्री (फार्मेसी / फार्मास्यूटिकल साइंसेस / मेडिसिन) स्पेशलाइजेशन (क्लीनिकल फार्माकोलॉजी / माइक्रोबायोलॉजी) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 18 पद रिक्त पदों का नाम - ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 24-03-2017 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 29-03-2017 | 20 /- रुपये प्रति संशोधन 50 /- रुपये पोर्टल चार्ज रिटेन टेस्ट की तिथि - 08-04-2017 एवं 09-04-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 18-35 (Non-MP Candidates) / 40 (For MP Male Candidates) / 45 (For Unreserved Category Female/ Male & Female of SC/ST/OBC/मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/Home Guard/PwD/Reserved Category Ex-Servicemen of MP) / 43 (For Unreserved Category Ex-Servicemen of MP) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.vyapam.nic.in/Rulebooks/RB_2017/Drug_Inspector_2017_Rule Book.pdf स्टेनोग्राफर और अपर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्ती BSNL Job : भारत संचार निगम लिमिटेड में 2510 पदों पर भर्ती