12वीं पास युवाओं के लिए 2964 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए तीन दिन शेष

जैसा की हमने आपको पिछली खबर में यह बताया था की मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड तकनीशियन, असिस्टेंट, ऑफिसर एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है . इस भर्ती के लिए एक विज्ञापन भी जारी किया गया है जिसमें भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी को दर्शाया गया है.आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 13 मार्च तक दिए गए निर्धारति प्रारूप के साथ आवेदन प्रक्रिया के साथ पूर्ण कर सकते है.

शैक्षिक योग्यता - 12 वीं (साइंस) / डिप्लोमा / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अधिक जानकारी के लिए प्रकाशित विज्ञापन देखें. रिक्त पदों की संख्या - 2964 पद रिक्त पदों का नाम - 1. लैब तकनीशियन (Lab Technician) 2. लैब असिस्टेंट (Lab Assistant) 3. लैब अटेंडेंट (Lab Attendant) 4. रेडियोग्राफर (Radiographer) 5. ओटी तकनीशियन (OT Technician) 6. रेडियोग्राफी तकनीशियन (Radiography Technician) 7. ईईजी तकनीशियन (EEG Technician) 8. प्रॉस्थेटिक तकनीशियन (Prosthetic Technician) 9. असिस्टेंट वेटनरी फील्ड ऑफिसर (Assistant Veterinary Field Officer) 10. फीमेल मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर - एएनएम (Female Multipurpose Health Worker - ANM) 11. लैब असिस्टेंट - मेडिकल (Lab Assistant - Medical) 12. ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट (Ophthalmic Assistant) 13. फार्मासिस्ट (Pharmacist)

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 13-03-2017 आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि - 18-03-2017 | 20 /- रुपये प्रति संशोधन 50 /- रुपये पोर्टल चार्ज रिटेन टेस्ट की तिथि - 01-04-2017 एवं 02-04-2017 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 18-35

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं - http://www.vyapam.nic.in/Rulebooks/RB_2017/Group_5_2017_rulebook.pdf

RBI : भारतीय रिजर्व बैंक में आई वैकेंसी के लिए करें अप्लाई

बैंक नोट पेपर मिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में आई वैकेंसी

 

Related News