जेपीओ के कुल 62 पदों पर वैकेंसी, 42000 मिलेगा वेतन

ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन ऑफ तेलंगाना लिमिटेड ने जूनियर पर्सनेल ऑफिसर (जेपीओ) की कुल 62 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं कंपनी ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से पद के लिए ऑनलाइन आ‌वेदन कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं...

जूनियर पर्सनेल ऑफिसर (जेपीओ), कुल पद : 62 

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ बीए/ बीकॉम/ बीएससी डिग्री प्राप्त की हो। 

आयु सीमा...

- 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकमत 44 वर्ष।  - अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी/ बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी। 

वेतनमान : 22,340 रुपये से 42,480 रुपये 

इस प्रकार होगी चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क...

- आवेदन शुल्क के 100 रुपये और परीक्षा शुल्क के 120 रुपये।  - शुल्क भुगतान के लिए वेबसाइट http://tstransco.cgg.gov.in पर विजिट करें।  - एससी/ एसटी/ बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। 

यह हैं आवेदन प्रक्रिया...

- वेबसाइट https://www.tstransco.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर मीडिया सेक्शन दिया गया है। इस सेक्शन में जाएं।  - अब इसके अंतर्गत दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा।  - यहां दिए गए Direct Recruitment to the post of (JAO & JPO) लिंक पर क्लिक करें।  - अब खुलने वाले नए वेबपेज पर JPO Notification लिंक पर क्लिक करें।  - ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।  - इसके बाद आवेदन के लिए सबसे पहले शुल्क का भुगतान करें। फीस जमा होने की रिसीट और 12 अंकों का जर्नल नंबर प्राप्त होगा।  - इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर जाएं। यहां पहले जर्नल नंबर और तारीख दर्ज करें।  - फिर पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें।  - फिर मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रियाएं पूरी करें।  - अंत में फॉर्म को जांच लें। फिर उसे सब्मिट कर दें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथियां...

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2018 (रात 11.59 बजे तक) शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2018 (शाम 5 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें... फोन : 040-23120303 वेबसाइट : https://www.tstransco.in, http://tstransco.cgg.gov.in

यह भी पढ़ें...

यहां मिलेंगी 1 लाख रु सैलरी, इस तिथि से पहले करना होगा आवेदन

DRDO भर्ती : 400 पदों पर निकली वैकेंसी, 50000 होगा वेतन

अगर आप हैं LLB पास तो यहां करें आवेदन, 30000 रु मिलेगा वेतन

यहां निकली शिक्षकों के लिए 1300 पदों पर वैकेंसी

Related News