IDBI बैंक में निकली नौकरियां, ये लोग करें आवेदन

IDBI बैंक ने 1000 पदों पर वेकेंसी निकाली है. बैंक की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सेल्स एवं ऑपरेशन्स डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव सेल्स एवं ऑपरेटिव्स के पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन IDBI बैंक की वेबसाइट idbibank.in पर जाकर करना है. IDBI बैंक में निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर को आरम्भ होगा. इसके लिए आवेदन 16 नवंबर तक किया जा सकता है.

पदों का विवरण  अनारक्षित-448 एसटी-94 एससी-127 ओबीसी-231 EWS- 100 दिव्यांग- 40

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:- IDBI बैंक के सेल्स एवं ऑपरेशन्स डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव सेल्स एवं ऑपरेटिव्स के पदों पर निकली भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्र 20-25 साल के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क  SC/ST/PwBD- 250 रुपये अन्य कैटेगरी- 1050 रुपये

वेतनमान  IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव पद पर भर्ती होने के बाद कैंडिडेट्स को सैलरी पहले साल 29000 रुपये महीने और दूसरे साल से 31000 रुपये महीने मिलेगी. यह भर्ती संविदा पर हो रही है. इसलिए कोई भत्ता नहीं मिलेगा

चयन प्रक्रिया  IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव पद पर चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 120 मिनट की होगी. जिसमें लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन से संबंधित 60 अंक के 60 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज के 40 अंक के 40, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित 40 अंक के 40 और जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस/कंप्यूटर/आईटी के 60 अंक के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर 0.25 अंक कटेंगे.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर निकली नौकरियां, मिलेगी इतनी सैलरी

RBI में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

केनरा बैंक में निकली नौकरियां, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

Related News