भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने 4000 ज्यादा रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टाइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर/सी, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी और टेक्नीशियन/बीए पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर कुल 4374 वैकेंसी है. जिसमें से 2946 वैकेंसी स्टाइपेंड्री कैटेगरी-1, 1216 वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2, 181 वैकेंसी टेक्निकल ऑफिसर, 24 टेक्नीशियन और 7 साइंटिफिक असिस्टेंट की वैकेंसी है. बार्क भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से आरम्भ होगी. बार्क भर्ती 2023 का अप्लीकेशन प्रोसेस 22 मई तक चलेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बार्क के पोर्टल https://www.barc.gov.in पर जाकर करना होगा. बार्क भर्ती 2023 के अंतर्गत वैकेंसी:- स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1: 2946 वैकेंसी वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2 : 1216 वैकेंसी टेक्निकल ऑफिसर : 181 वैकेंसी टेक्नीशियन (बॉयलर अटेंडेंट) : 24 वैकेंसी साइंटिफिक असिस्टेंट : 7 वैकेंसी बार्क भर्ती 2023 के के लिए शैक्षिक योग्यता:- स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1: 10वीं के बाद तीन वर्ष का डिप्लोमा या 12वीं के बाद दो साल का डिप्लोमा/आईटीआई/बीएसससी/एमएससी इंटीग्रेटेड डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं. स्टाइपेंड्री कैटेगरी-2 : 10वीं क्लास साइंस और मैथ्स विषयों के साथ फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना चाहिए. या 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स और बायोलॉजी विषयों के साथ फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए. साथ ही डेंटल में दो साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए. टेक्नकल ऑफिसर : एमएससी , एम लाइब्रेरी, बीई/बीटेक किया होना चाहिए. साइंटिफिक असिस्टेंट- फूड टेक्नोलॉजी/होम साइंस/न्यूट्रिशन में बीएससी. टेक्नीशियन- 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ सेकेंड क्लास बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट. आयु सीमा:- टेक्नीकल ऑफिसर : 18 से 35 साल साइंटिफिक असिस्टेंट :18 से 30 साल टेक्नीशियन :18 से 25 साल स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 : 18 से 24 साल स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2 : 18 से 22 साल वेतनमान:- टेक्नीकल ऑफिसर : 56100/- साइंटिफिक असिस्टेंट : 35400/- टेक्नीशियन : 21700/- स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 : पहले वर्ष 24000/- दूसरे साल 26000/- स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2 : पहले वर्ष 20000/- दूसरे साल 22000/- यहाँ निकली 13000 से अधिक पदों पर नौकरियां, सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन यहाँ मिल रहा है मात्र 25 रुपये के आवेदन पर नौकरी पाने का मौका, जल्द कर लें आवेदन शिक्षा विभाग में निकली नौकरियां, मिलेगी जबरदस्त सैलरी