भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एचएलएल लाइफकेयर नाम की कंपनी में बंपर वेकेंसी निकली हैं. एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी है. इसने अकाउंट्स ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर कुल 1217 भर्तियां है. एचएलएल लाइफकेयर में निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है तथा उसके स्कैन करके मेल भी करना है. एचएलएल लाइफकेयर में भर्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी. महत्वपूर्ण तिथि:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 17 जुलाई 2024 पदों का विवरण:- सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन/डायलिसिस टेक्नीशियन/जूनियर/असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन- 1206 अकाउंट्स ऑफिसर-2 एडमिन असिस्टेंट-2 प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर-1 सेंटर मैनेजर-5 शैक्षिक योग्यता सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन- मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी. साथ ही कम से कम आठ साल का अनुभव. या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में में एमएससी तथा कम से कम छह महीने का अनुभव. डायलिसिस टेक्नीशियन- मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स तथा सात साल काम का अनुभव. या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी और पांच साल का अनुभव. डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी करने पर दो साल का अनुभव. जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए सारी योग्यता समान है. सर्टिफिकेट कोर्स किए होने पर 4 वर्ष, डिग्री या डिप्लोमा होने पर दो और एमएससी किया होने पर एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन पद के लिए सर्टिफिकेट कोर्स के पश्चात् एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट https://www.lifecarehll.com/ पर विजिट किया जा सकता है. आयु सीमा एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 1 जुलाई 2024 को 37 वर्ष होनी चाहिए. ‘प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ’, नौकरी का ऐसा विज्ञापन देख पुलिस के भी उड़ गए होश Maharashtra State RTC Apprentice Jobs 2024: 436 रिक्तियों के लिए अभी आवेदन करें इस बैंक में निकली नौकरियां, बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती