12वीं पास के लिए कई पदों पर वैकेंसी, 64000 तक मिलेगा वेतन

बैंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवरेज़ बोर्ड द्वारा अनुबंध के आधार पर इंजीनियर, केमिस्ट, असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न 38 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. यदि आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं/ आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग) / स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री प्राप्त कर ली हो, तो आप इनके लिए आज ही आवेदन कर सकते है. बता दें कि चयनित उम्मीदवारो को मापदंडो के अनुसार वेतन मिलेगा. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी इस प्रकार से हैं...

पोस्ट का नाम - इंजीनियर, केमिस्ट, असिस्टेंट एवं अन्य
 
कुल पोस्ट- 38
 
स्थान- बैंगलोर
 
पोस्ट का नाम वेतन
असिस्टेंट इंजीनियर - सिविल 29,780-64,680रुपये प्रति माह
असिस्टेंट इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल 29,780-64,680 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट इंजीनियर - कंप्यूटर साइंस 29,780-64,680 रुपये प्रति माह
जूनियर इंजीनियर - सिविल 21,880-55,680 रुपये प्रति माह
केमिस्ट ग्रेड-II 21,880-55,680 रुपये प्रति माह
असिस्टेंट 19,260-52,880 रुपये प्रति माह
लैब असिस्टेंट ग्रेड-I 19,260-52,880 रुपये प्रति माह
ऑपरेटर 17,060-51,480 रुपये प्रति माह
सेकेण्ड डिवीज़न स्टोर कीपर 15,460-48,680 रुपये प्रति माह
मीटर रीडर 15,460-48,680 रुपये प्रति माह
जूनियर असिस्टेंट 15,460-48,680 रुपये प्रति माह
टाइपिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर 15,460-48,680 रुपये प्रति माह
 
जरूरी योग्यता
 
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से 12वीं / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग) / स्नातक डिग्री /मास्टर डिग्री प्राप्त होना ज़रूरी है.
 
आयु सीमा
 
इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई हैं. 
 
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा. 
 
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27.09.2018
 
आवेदन कैसे करे - इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 27 सितंबर 2018 से पहले bwssb.gov.in इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.

यह भी पढ़ें...

10वीं पास के लिए 300 पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका

पुलिस विभाग में 200 से अधिक पदों पर बम्पर भर्तियां, 1 लाख से अधिक होगा वेतन
 
झारखण्ड हाई कोर्ट ने मांगे 15 पदों पर आवेदन, 34000 रु होगा वेतन
 

 

 

Related News