हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में 12वीं पास के लिए वैकेंसी

हिमाचल प्रदेश (HP) फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने 12वी पास के लिए वेकेंसीज निकाली है. वेकेंसीज 465 फारेस्ट गॉर्ड पदों के लिए है. जिसमे आवेदन के लिए आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास किया होना जरुरी है. आवेदक 14 जुलाई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी आप इस लिंक http://hpforest.nic.in/pages/display/ZjY1NHNihHdmYTU2cw==-recruitment पर क्लिक करके पा सकते है.

Related News