ऐसे उमीदवार जो अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में काम की तलाश में हैं उनके लिए नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 991 पदों के लिए भर्तियां आयोजित की गई है. सभी 991 पदों पर नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर ग्रुप-बी के तहत होंगी. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 5 सितंबर 2018 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. नर्सिंग ऑफिसर, कुल पद : 991 वर्ग के अनुसार रिक्तियां - अनारक्षित : 568 - ओबीसी : 226 - एससी : 128 - एसटी : 69 योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त हो। या बीएससी डिग्री नर्सिंग की हो। या दो वर्षीय बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) कोर्स किया हो। साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। या - जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा किया हो। इंडियन नर्सिंग काउंसिल या स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। इसके साथ ही न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में बतौर नर्स एक वर्ष काम करने का अनुभव हो। वेतनमान : 37,500 रुपये। आयु सीमा - न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल जबकि ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। - शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु की गणना 05 सितंबर 2018 के आधार पर की जाएगी। चयन प्रक्रिया... - लिखित परीक्षा के आधार पर चयन योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। - परीक्षा में 150 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। - नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए .25 अंक काट लिए जाएंगे। - मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी। यदि किसी दो उम्मीदवारों के समान अंक आते हैं तो ऐसी स्थिति में अधिक आयु वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। - लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 07 अक्टूबर 2018 निर्धारित है। परीक्षा का आयोजन देश के प्रमुख शहरों में किया जाएगा। आवेदन शुल्क... - सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये । एससी/ एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये। - शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के माध्यम से करना होगा। - दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है। आवेदन प्रक्रिया... - सबसे पहले वेबसाइट ( www.vmmc-sjh.nic.in ) के होमपेज पर जाएं। यहां दिए 'रिक्रूटमेंट/एडवरटाइजमेंट/रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें। - क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। यहां दिए गए लिंक F.No. 6-1/2018-Admn.III(N) dated 01/08/2018- Brief advertisement for Direct Recruitment for the post of Nursing Officer-ONLINE mode पर क्लिक करें। - फिर खुलने वाले नए पेज पर एडवर्टाइजमेंट नोटिस के नीचे दिए डिटेल एडवर्टाइज लिंक पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। - आवेदन के लिए अब ऑनलाइन लिंक के आगे दिए वेबलिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। - ऐसा करने से रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और सब्मिट का बटन दबाएं। इससे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त होगा। - अब इनकी मदद से लॉगइन करें। इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। निर्देशानुसार इसे भर लें। अपने फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। - इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें। - अंत में फॉर्म को अच्छे से जांच लें और सब्मिट कर दें। इसका प्रिंटआउट संभालकर रख लें। खास तिथियां - ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 05 सितंबर (रात 11:59 बजे तक) अधिक जानकारी यहां हेल्पलाइन : 7290042891,7290042892, 7290042893 ईमेल : helpdesk@vmmc-sjhonline.com, techhelp@vmmc-sjhonline.com वेबसाइट : www.vmmc-sjh.nic.in यह भी पढ़ें... 200 पदों पर नौकरी का बम्पर मौका INTERVIEW के तहत पाए हजारों रु प्रतिमाह वेतन की नौकरी BOI में 99 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास पहले करें आवेदन बैंक में नौकरी का बम्पर मौका, यहां से करें आवेदन