रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में जॉब का सुनहरा अवसर

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) ने टेक्निकल असिस्टेंट पदों के वैकेंसी निकाली है.इस भर्ती के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. जानकारी के लिए दी गई लिंक पर जाएं.

शैक्षिक योग्यता - सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा ब्रिज वर्क / पीएससी / कास्टिंग यार्ड / ट्रैक / क्वालिटी कण्ट्रोल / सेफ्टी इत्यादि का 2 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं .

रिक्त पदों की संख्या - 20 पद रिक्त पदों का नाम - टेक्निकल असिस्टेंट - सिविल (Technical Assistant - Civil) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 12-12-2016 हार्ड कॉपी पहुँचाने की अंतिम तिथि - 22-12-2016 आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-11-2016 के अनुसार 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 11,670 /- रुपये रहेगा. आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की कोई फीस नहीं है.

जानकारी के लिए लिंक -

http://rites.com/web/images/stories/uploadVacancy/ta_civil_contract_ad.pdf

दिल्ली यूनिवर्सिटी : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होगी भर्ती

SSC परीक्षओं की तैयारी के कुछ सरल उपाए

Related News