पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने सीनियर असिस्टेंट के पदों पर नौकरियां निकाली है. पंजाब लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीनियर असिस्टेंट की कुल 198 वैकेंसी है. सीनियर असिस्टेंट्स की भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, प्रॉसिक्यूशन एवं लिटिगेशन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायत, राजस्व विभाग, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन आदि विभागों में होगी. PPSC सीनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन एक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा. हालांकि कई विभागों में रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन अलग-अलग करने होंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन पंजाब लोक सेवा आयोग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन करना है. पीपीएससी सीनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल:- सीनियर असिस्टेंट की कुल वैकेंसी- 198 विभागवार वैकेंसी:- हेड ऑफिस- 21 सबॉर्डिनेट ऑफिसेज- 61 जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग- 13 पब्लिक वर्क्स- 78 होम अफेयर्स एवं जस्टिस- 01 एक्साइज एवं टैक्सेशन- 12 रूरल डेवलपमेंट एवं पंचायत-04 रेवन्यू, रिहैबिलेशन एवं डिजास्टर मैनेजमेंट (फाइनेंशियल कमिश्नर सेक्रेट्रियट)- 8 पद महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 5 जुलाई 2022 आवेदन फीस जमा करने की आखिरी दिनांक- 13 जुलाई 2022 आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:- सीनियर असिस्टेंट पद के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही डोएक से ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए. सीनियर असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा:- सीनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. पीपीएससी सीनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:- – सबसे पहले पंजाब लोक सेवा आयोग के पोर्टल http://ppsc.gov.in पर जाएं – अब ‘Open Advertisement’ सेक्शन पर और फिर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें – आवेदन फॉर्म भरने के बाद बैंक चालान प्रिंट करें और उसके माध्यम से फीस जमा करें – आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें. पीपीएससी सीनियर असिस्टेंट भर्ती 2022 आवेदन शुल्क:- पंजाब के एससी/एसटी और पिछड़ा वर्ग- 750 रुपये पंजाब के एक्स सर्विसमैन- 500 रुपये इडब्लूएस और दिव्यांग- 500 रुपये अन्य कैटेगरी- जनरल, पंजाब के स्पोर्ट्स पर्सन और फ्रीडम फाइटर के आश्रित- 1500 रुपये TISS मुंबई में आज ही करें इस पद के लिए आवेदन रेलवे में निकली बंपर भर्तियां, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन एम्स में निकली भर्तियां, जानिए कौन कर सकता है आवेदन?