सुपरस्टार सलमान खान जेल जाएंगे या होंगे बरी?

1998 के काले हिरण शिकार मामले में सुपरस्टार सलमान खान जेल जायेंगे या बरी होंगे इस पर फैसला कल होगा। हिरण शिकार प्रकरण से जुड़े इस मामले में जोधपुर कोर्ट यह फैसला सुनाएगी।

बतादें कि सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 3/27 में मामला दर्ज किया गया था। यह धारा 3/25 के अनुसार वैध लाइसेंस के बगैर हथियार रखना। ये हथियार अवैध माने जाते है। इस धारा के तहत अधिकतम 3 साल की सजा प्रावधान है। जबकि धारा 3/27 के तहत अवैध तरीके से हथियारों को रखने के साथ उनका दुरुपयोग करना।

यदि यह साबित हो जाता है तो अधिकतम सात साल की सजा का प्रावधान है। इस मामले में बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान को कोर्ट में उपस्थित रहना अनिवार्य है। क्योंकि नियमानुसार फैसला आरोपी को ही पढ़कर सुनाया जाता है। ऐसे में 18 जनवरी को अपने भाग्य का फैसला सुनने सलमान खान को जोधपुर आना होगा।

यह है मामला

गौरतलब है कि वर्ष 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण का शिकार करने का आरोप लगा। साथ ही शिकार में प्रयुक्त हथियार को लेकर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में अलग से मामला दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि सलमान खान को जारी पिस्टल और राइफल के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है और उन्होंने उसका नवीनीकरण नहीं कराया। जबकि दो काले हिरण के कांकाणी शिकार प्रकरण में सलमान, सैफ, सोनाली, नीलम व तब्बू को 25 जनवरी को आरोप सुनाए जाएंगे।

First Look: सलमान नही शाहरुख़ ने शुरू की 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग

जादूगर बनकर सलमान की 'ट्यूबलाइट' जलाएंगे किंग खान

 

Related News