जोधपुर: आज 12 मई को जोधपुर अपना 564वां स्थापना दिवस मना रहा है। राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर, जोधपुर अपने अंदर कई ऐतिसाहिक युद्ध और शौर्य गाथाओं को समेटे हुए है, जिसकी स्थापना राव जोधा ने 12 मई 1459 में की थी। सूर्य की तेज और सीधी किरणें जोधपुर की धरती पर पड़ने से सूर्य नगरी के नाम से विख्यात इस शहर के स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान की जानी-मानी हस्तियां नगरवासियों को देश के अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच, कू ऐप के माध्यम से बधाई दे रही हैं। इसी बीच, राजस्थान टूरिज़्म ने अपने आधिकारिक कू हैंडल के माध्यम से जोधपुर के स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए कहा है: जोधपुर, जिसे राजस्थान की सन सिटी भी कहा जाता है, आज अपना 564वां स्थापना दिवस मना रहा है। Koo App Jodhpur, also known as the Sun City of Rajasthan, celebrates its 564th Foundation Day today. . . . #Jodhpur #SunCity #JodhpurFoundationDay #Rajasthan #RajasthanTourism View attached media content - Rajasthan Tourism (@my_rajasthan) 12 May 2022 जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत यहां की इंद्रधनुषीय छटा का विस्तृत विवरण देते और जोधाणा की माँ से माटी को माथे पर लगाते हुए कहते हैं: Koo App पूज्य राव जोधा जी ने आज ही के दिवस जोधपुर को देश और दुनिया के नक्शे में एक अपूर्व और अटल पहचान के साथ स्थापित किया था। ये सूर्य नगरी भी है, ये नीली नगरी भी है, यहां के हर कोने में इंद्रधनुषीय छटा है। ये मेरे मन की नगरी है, मेरे कर्म की नगरी है, मेरे धर्म की नगरी है। मैं जोधाणा की मां सी माटी को माथे पर लगाकर यहां के हरेक भाई - बहन को स्थापना दिवस की हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। #Rajasthan #JodhpurFoundationDay View attached media content - Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) 12 May 2022 पूज्य राव जोधा जी ने आज ही के दिन जोधपुर को देश और दुनिया के नक्शे में एक अपूर्व और अटल पहचान के साथ स्थापित किया था। ये सूर्य नगरी भी है, ये नीली नगरी भी है, यहां के हर कोने में इंद्रधनुषीय छटा है।ये मेरे मन की नगरी है, मेरे कर्म की नगरी है, मेरे धर्म की नगरी है। मैं जोधाणा की मां सी माटी को माथे पर लगाकर यहां के हरेक भाई - बहन को स्थापना दिवस की हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष, ओम बिरला ने कू मंच के मल्टी-लिंगुअल फीचर का उपयोग करते हुए राजस्थानी भाषा में नगरवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं: सूर्यनगरी जोधपुर के स्थापना दिवस की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएँ। Koo App सूर्यनगरी जोधपुर रे स्थापना दिवस री सगळा ने मोकळी मोकळी शुभकामनावा। #Jodhpur View attached media content - Om Birla (@ombirlakota) 12 May 2022 शेरगढ़, जिला जोधपुर से राजस्थान विधानसभा की सदस्य, मीना कंवर जोधपुरवासियों को बधाई देते हुए कहती हैं:समृद्ध इतिहास, साहस, शौर्य की धरती, अपणायत से भरे जोधपुर के स्थापना दिवस की सभी जोधपुरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। Koo App समृद्ध इतिहास, साहस, शौर्य की धरती, अपणायत से भरे जोधपुर के स्थापना दिवस की सभी जोधपुरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #Jodhpur View attached media content - Meena kanwar (@Mkrshergarh) 12 May 2022 16वीं शताब्दी का मुख्य व्यापार केन्द्र, किलों का शहर जोधपुर, राजस्थान का दूसरा विशालतम शहर है। पूरे शहर में बिखरे वैभवशाली महल, किले और मंदिर, एक तरफ जहाँ ऐतिहासिक गौरव को जीवंत करते हैं, वहीं दूसरी ओर यहाँ की उत्कृष्ट हस्तकलाएँ, लोक नृत्य, संगीत और प्रफुल्ल लोग शहर में रंगीन समां बाँध देते हैं। Koo App शौर्य, वीरता और बलिदानों के अमिट इतिहास से परिपूर्ण एवं सूर्यनगरी के रूप में विश्वविख्यात जोधपुर के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाले समय में विकास के नए आयाम छुए और देश-प्रदेश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। #JodhpurFoundationDay View attached media content - Diya Kumari (@diyakumariofficial) 12 May 2022 जोधपुर ऐतिहासिक रजवाड़े की राजधानी भी हुआ करता था। थार के रेगिस्तान के बीच में शानदार महलों, दुर्गों और अन्य पर्यटन स्थलों के लिए जोधपुर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इसके अलावा जोधपुर की विशेष पहचान यहाँ के महलों और पुराने घरों में लगे छितर के पत्थरों से होती है। जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग के चारों तरफ बने हजारों नीले मकानों के कारण जोधपुर को नीली नगरी भी कहा जाता है। ज्ञानवापी के चप्पे-चप्पे का होगा सर्वे, कोर्ट ने कहा- कोई कहीं ताला बंद हो तो खुलवाएं या तुड़वाएं, लेकिन सर्वे पूरा करें स्टेज पर लड़की को बुलाने पर भड़क गए थे मुस्लिम नेता, अब गवर्नर आरिफ खान ने लगाई फटकार अल-कायदा की तारीफ के एक महीने बाद सऊदी अरब रवाना हुईं मुस्कान, ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाकर आई थी सुर्ख़ियों में ..