सलमान को कोर्ट से मिली राहत

बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान खान अभी फ़िलहाल अपनी पिछली फ्लॉप फिल्म 'ट्यूबलाइट' के बाद अब अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' की शूटिंग में व्यस्त है. आपको बता दे की फिल्म अभिनेता सलमान खान को बुधवार जोधपुर सीजेएम ग्रामीण कोर्ट से राहत मिली है. उनके खिलाफ तत्कालीन वन अधिकारी ललित बोडा की ओर से पेश किए गए प्रार्थना पत्र को सीजेएम ग्रामीण देव कुमार खत्री ने खारिज कर दिया है. इस अर्जी में सलमान पर आरोप था कि उन्‍होंने कोर्ट को गुमराह किया है. प्रार्थना पत्र खारिज होने से सलमान खान को राहत मिली है. वहीं दो प्रार्थना पत्रों पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई है.

अब उन पर चार अक्टूबर को सुनवाई होगी. सलमान खान के खिलाफ पूर्व में चल रहे अवैध हथियार के मामले में 23 अप्रैल 2015 को बयान मुलजिम के लिए सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने तलब किया था, लेकिन सलमान के अधिवक्ता ने कान में दर्द होने की वजह से हवाई यात्रा नहीं किए जाने की चिकित्सकीय सलाह पर हाजिरी माफी पेश की थी.

इस पर तत्कालीन वन अधिकारी ललित बोडा ने 24 अप्रैल 2015 को सलमान के खिलाफ कोर्ट को गुमराह करने का प्रार्थना पत्र पेश किया था. उनका आरोप था कि कोर्ट में हाजिरी माफी पेश की गई थी, जबकि उस दिन जम्मू में बजरंगी भाई जान की शूटिंग में सलमान खान व्यस्त था ऐसे में बीमारी का झूठा बहाना बनाया गया. 

 

Related News