बॉलीवुड की आने वाली फिल्म 'बाटला हाउस' के लिए फैंस काफी बेताब हैं. ये फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है. इसकी रिलीज को लेकर अतिउत्साहित जॉन अब्राहम का कहना है कि फिल्म की कहानी वास्तविक विवादित पुलिस एनकाउंटर की कहानी से परे मानवीय कहानी को दर्शाने वाली है. ये बता चुके हैं कि फिल्म एक ऐसी एनकाउंटर पर आधारित है. जानते हैं उन्होंने इस फिल्म के बारे में और क्या कहा है. बता दें, निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म में जॉन डीसीपी संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर भी दिखाई देंगी. डीसीपी संजीव कुमार यादव ने 2008 में नई दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर का नेतृत्व किया था. जॉन ने बताया, "'बाटला हाउस' केवल हालिया दौर के सबसे विवादित एनकाउंटर पर बनी फिल्म ही नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी भी है, जिसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए कई मोड़ दिए गए. यह डीसीपी संजीव कुमार यादव की एक मानवीय कहानी है, जो ड्यूटी के दौरान कई सारे व्यक्तिगत उथल-पुथल से भी गुजर रहे थे. " इस बारे में जॉन ने आगे कहा, "आमतौर पर ऐसे मामलों में हम सिर्फ किसी व्यक्ति के पेशेवर पहलू पर ध्यान देते हैं और व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भूल जाते हैं कि वे किस मानसिक दौर से गुजर रहे होंगे. संजीव जिन परिस्थितियों से गुजरे और उनसे मुकाबला करके बाहर आए वह एक प्रेरक यात्रा है और मैंने उसे उस किरदार के माध्यम से पर्दे पर लाने की पूरी कोशिश की है जो मैं निभा रहा हूं." बाटला हाउस एनकाउंटर हालिया समय की सबसे विवादित घटनाओं में से एक है. फिल्म में काफी एक्शन दिखने वाला और उसमें जॉन अब्राहम बेहतरीन किरदार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. बॉलीवुड पर जॉन का गंभीर आरोप, कहा- धर्मनिर्पक्ष नहीं...' फिल्म ‘बाटला हाउस’ के रिलीज पर लग सकती है रोक, जानिए कारण जॉन अब्राहम का खुलासा, बताया क्यों की फिल्म 'बाटला हाउस'