PETA ने जॉन अब्राहम को चुना 'पर्सन ऑफ द ईयर' और कही यह बात

जॉन अब्राहम एक बेहतरीन अभिनेता हैं और इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। वैसे आज हम लेकर आए हैं उनसे जुडी एक बड़ी खबर। जी दरअसल जानवरों के अधिकार, पशु प्रेम और जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने की खिलाफत करने वाली संस्था पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल (PETA) ने जॉन अब्राहम को पर्सन ऑफ द ईयर चुना है।

जी हाँ, बताया जा रहा है उन्हें यह सम्मान जानवरों के प्रति अपना प्यार और उनके अधिकार की बात करने के लिए MILA है। इस बारे में जानकारी देते हुए PETA ने एक बयान जारी किया है। आधिकारिक बयान में PETA ने कहा, 'अगर दुनिया में कोई चिड़िया दर्द में है, कहीं क्रूरता के साथ पिल्लों को बेचा जा रहा है, या कोई पशु खतरे में है तो हम जॉन पर भरोसा कर सकते हैं कि वह उन्हें बचाने जाएंगे।' अब इसी बयान को जानने के बाद से जॉन को चर्चाओं में देखा जा रहा है।

वैसे जॉन अब्राहम अभिनय के अलावा बाइक और पशु प्रेमी भी हैं। उनके पास बाइक्स का अच्छा कलेक्शन है। वहीं जानवरों के अधिकार के लिए भी उन्हें आए दिन सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाते हुए देखा जाता है। बीते दिनों भी उन्होंने ई-रिटेलर्स को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने जिंदा पशुओं के व्यापार को रोकने की अपील की थी। वैसे केवल यही नहीं बल्कि जॉन अब्राहम ने सर्कस में पशुओं के इस्तेमाल और चिड़ियों को पिंजरे में रखे जाने के खिलाफ भी अभियान चलाये हैं जो बेहतरीन रहे हैं।

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले अधीर रंजन, कहा- कोरोना पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए

इस टीवी शो में जज बनेंगे मिथुन चक्रवर्ती

मद्रास हाईकोर्ट ने रचा इतिहास, पति-पत्नी दोनों बने जज

 

Related News