बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने हाल ही में कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्ष नहीं है. जॉन के मुताबिक़, "इंडस्ट्री 100 प्रतिशत धर्मनिरपेक्ष नहीं है. यह दो गुटों में बंटी हुई है और यही जिंदगी की सच्चाई भी है." हाल ही में मुंबई में अपनी आगामी फिल्म 'बाटला हाउस' के प्रोमोशन के दौरान एक समारोह में उपस्थित जॉन द्वारा इस बारे में अपने विचार रखते हुए कहा गया है कि, "समस्या यह है कि दुनिया दो गुटों में बंटी हुई है और मेरी फिल्म में एक डायलॉग है, 'ऐसा नहीं है कि कोई एक समुदाय झेल रहा है, बल्कि पूरी दुनिया इसे झेल रही है.' डोनाल्ड ट्रम्प को देखिए, ब्रेक्जिट को देखिए, बोरिस जॉनसन को देखिए - दुनिया आज दो गुटों में बंट चुकी है. आप इस संसार में रह रहे हैं, इसलिए आपको इसका सामना करना ही होगा. इसी के साथ मुझे यह भी लगता है कि यह सबसे अच्छा देश है और यह सबसे अच्छी इंडस्ट्री भी है." आगे अभिनेता जॉन का यह भी मानना रहा कि सोशल मीडिया को गंभीरता से नहीं लिया जाए, क्योंकि जो ट्रोल करते हैं, उनका कोई भी चेहरा नहीं होता है. आगामी फिल्म की बात के जाए तो 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार जॉन की फिल्म 'बाटला हाउस' साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस एनकांउटर पर आधारित है. आयुष्मान की कविता पढ़ आँखें हो जाएगी नम, नेशनल अवॉर्ड जीतने पर किया ऐसा काम हनी सिंह के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, कहा था- 'मैं हूं बलात्कारी...'! जानिए क्या होगा #MeToo में फंसे आलोक नाथ का, पुलिस उठाने जा रही बड़ा कदम सेक्रेड गेम्स : इस मशहूर डायरेक्टर को एक्टर बनाने के मूड में थे अनुराग कश्यप, लेकिन...