जॉन अब्राहम बनाएंगे रेवती राय पर बायोपिक

हिंदी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता जॉन अब्राहम, इंटरप्रेन्योर (व्यवसायी) रेवती राय के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा वह इस बायोपिक के साथ सह-निर्माता के तौर पर जुड़े हुए हैं। रेवती ने एशिया की पहली महिला टैक्सी सेवा 'हे दीदी' की शुरुआती की थी। इसके अलावा जॉन की जेए एंटरटेनमेंट, रोब्बी ग्रेवाल की रेड आइस फिल्म्स और अनिल बोहरा की व्यका एंटरटेनमेंट मिलकर रेवती की बायोपिक का निर्माण कर रहे हैं। यह फिल्म अभी प्री प्रोडक्शन के स्तर पर है जिसका निर्देशन रोब्बी ग्रेवाल ही करेंगे। वहीं  इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए जॉन ने बताया, 'मुझे बहुत खुशी है कि हम इस कमाल की कहानी का निर्माण कर रहे हैं। 

यह कहानी सर्वश्रेष्ठ उद्यमी की रोमांचक यात्रा और बेहद नाटकीय निजी जीवन से भरपूर है। रेवती की यात्रा एक जीवंत, मजाकिया और  उत्साही महिला के तौर पर रही है जो फीनिक्स (अमरपक्षी) की तरह तमाम बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ती गईं। इसके साथ ही वह निरंतर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।'  इस फिल्म की कहानी को स्वाती लोढ़ा द्वारा लिखित किताब 'हू इज रेवती राय' से रूपांतरित किया गया है। अपनी फिल्म को लेकर रेवती कहती हैं, 'मुझे खुशी है कि जॉन, रोब्बी और अनिल ऐसी कहानी को कहने के लिए एक साथ आए हैं जो सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि मौका मिलने वाली प्रत्येक महिला की है। वहीं महिलाएं पैदा ही योद्धा के तौर पर होती हैं और उन्हें दिया गया मौका बर्बाद नहीं होता है। वहीं आगे बताया, जरूरत है तो सिर्फ उन्हें एक ऐसा माहौल देने की जिसकी बदौलत वह उड़ान भर सकें। एक छोटे स्तर पर मैं और मेरी टीम ने यही किया है।'

रेवती की बात की जाये तो पति के मृत्यु के बाद उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने अपना कारोबार खड़ा करने का निश्चिय किया। इसके साथ ही उन्होंने बहुत छोटे स्तर पर व्यापार की शुरुआत की और आज वह स्टार्टअप की दुनिया में सबके लिए एक उदाहरण हैं। वह 'हे दीदी' की सीईओ हैं। इसके साथ ही उन्हें ड्राइविंग से प्यार है और इसी को उन्होंने अपना करियर बना लिया। वहीं उन्होंने दूसरी महिलाओं को भी यह हुनर सिखाकर इसे एक कामयाब रोजगार के रूप में तब्दील कर दिया। उनके स्टार्टअप में सभी पदों पर सिर्फ महिलाएं हैं। 

17 साल में शाहिद ने ऐसे बनाई अपनी पहचान

फैंस के दिलो पर राज़ करती थी दिव्या भारती, जानिये अनोखी बातें

इस एक्टर के कारण घंटों बाथरूम में बंद होकर रोती रहीं थीं दिव्या भारती

Related News